4 Hindi Kahaniya for Kids – बच्चों की कहानियां 2023

Hindi Kahaniya for Kids

Introduction

इस Hindi Kahaniya for Kids के ब्लॉग पोस्ट में आपको अपने बचे के लिए बेस्ट कहानिया मिलेंगी जो सिख के साथ होगी। यानी हर कहानी से आपको और आपके बचे को बोहत कुछ सिखने को मिलेगा। खुद भी पढ़िए और दूसरों तक भी पोहंचाइये।

ये रहे कुछ Hindi Kahaniya for Kids

1. लोमड़ी और कव्वा।

एक समय एक लड़का पनीर खा रहा था, उसी वक़्त कि एक कौवा उड़कर कहीं से आया और लड़के के हाथ से पनीर कर टुकड़ा झपट कर तेजी से एक पेड़ के ऊपर जाकर बैठ गया, और मजे से पनीर खाने लगा। तभी एक लोमड़ी उधर से गुजरी उसने कौवे की चोंच में पनीर के टुकड़े को देखा और लालच से अपने होठों पर जीभ को फेरा।

लोमड़ी ने कौवे से कहा- “कौवे भाई तुम कितने प्यारे दिखते हो, तुम्हारे चमकीले पंख और नोकीली चोंच जब इतनी सुन्दर है, तो तुम्हारी आवाज कितनी मधुर होगी ?’

कौआ अपनी झूठी प्रशंसा सुन कर खुश हो गया, और जोर जोर से काँव – काँव करने लगा। ऐसा करते ही उसकी चोंच मे दबा हुआ पनीर का टुकड़ा नीचे गिर गया, जिसे लोमड़ी उठा कर भाग गई। चालाक लोमड़ी ने जाते जाते कहा “प्यारे कौवे तुम्हारी आवाज तो बहुत अच्छी है पर बुद्धी नहीं है।”

सीख:- झूठी प्रशंसा (तारीफ़) करने वालों से बचो।

2. एक चौकीदार की कहानी

एक कंपनी के मैनेजर, राहुल को अपने कंपनी के लिए चौकीदार चाहिए था। उसके लिए उन्होने ने इश्तेहार निकाला। बहुत लोग इंटरव्यू देने आये. लेकिन मैनेजर को कोई भी पसंद नहीं आ रहा था।

आखिर में राजू नाम का एक व्यक्ति बैठा था जो इंटरव्यू के लिए बैठा था। राहुल ने मोदी से पूछा ” आप थके हुए लग रहे है ? कोई बीमारी है क्या ? ” राजू ने जबाब दिया : नहीं साहब, ऐसी कोई बिमारी नहीं है, लेकिन नींद नहीं आने की बिमारी है।

राहुल ने तुरंत उसको रात के चौकदारी के लिए रख लिया क्यूंकि वह चाह के भी सो नहीं सकता।

कहानी से सीख : अपनी असलियत नहीं छुपाना चाहिए

3. एक बाघ और हिरन।

जंगल में गर्मी के मौसम में एक शेर अपने गुफा से निकला क्यूंकि उसको बहुत भूख लगी हुई थी । उसको सामने एक खरगोश दिखा और उसने तुरंत उसको अपने पंजे में कैद कर लिया। उसने कुछ हिचकिचाहट के साथ सोचा “इससे मेरा पेट नहीं भरेगा”।

इसी बिच शेर को थोड़ी दूर में भागता हुआ एक हिरन दिखाई दिया। हिरन को देखते ही शेर का दिल गदगद हो गया और वह तुरंत खरगोश को छोड़ के वह हिरन की और भागा। आहट पाते ही हिरन तुरंत घने जंगल में गायब हो गया।

इसी बिच खरगोश भी वहां से भाग चूका था। शेर वापस आके खरगोश को वहां ना पा कर शेर ने अफ़सोस किया।

कहानी से सीख : जितना अपने पास में हो उससे संतुष्ट होना चाहिए, दुर की चीज़ो के पीछे भागने से अपनी चीजें भी खो जाती है। इसका मतलब ये नहीं की बड़े सपने न देखा जाये, लेकिन शुरुआत हमेसा छोटे से ही होती है। (बून्द-बून्द से समंदर।)

4. दो मुर्गे और एक बाज़

एक बार की बात है, दो मुर्गे एक पहाड़ी को लेकर लड़ रहे थे। वे दोनों अपनी पूरी ताकत से लड़ रहे थे, क्योंकि जो भी जीतेगा वह पहाड़ी का राजा बनेगा ।

अंत में एक मुर्गा जीत गया और दूसरा मुर्गा लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हो गया और हार गया। जीतने वाले मुर्गा ने अपनी जीत की घोषणा करने के लिए एक ऊँची उड़ान भरी और तेज आवाज में चिल्ला कर सबको अपनी जीत के बारे में बताया।

इतने में एक बाज़ उड़ता हुआ आया और इस घमण्डी मुर्गे को देखा। उसने झपट्टा मारा और मुर्गे को पकड़ कर दूर ले गया। दूसरा मुर्गा जो हार गया था वह नीचे से सब कुछ देख रहा था, वह जल्दी से बाहर आया और खुद को पहाड़ी का राजा घोषित कर दिया।

शिक्षा : जरुरत से ज्यादा घमंड सेहत के लिए खतरनाक होता है ।

कहानी जो आपको सफल बना देगा – Inspiration Story in Hindi

Rate this post

Leave a Comment