Introduction
Inspiration Story in Hindi में हम आपको कुछ बेहतरीन स्टोरीज बताएँगे। जो आपको बहुत inspire करेगा।
ये रहे Inspiration Story in Hindi
1. एक किसान और घड़ा!
एक समय की बात है, एक गांव में एक किसान रहता था, किसान के घर से थोड़ी दूरी पर एक पानी का झरना था। वो किसान रोज सुबह जल्दी उठता और उस झरने पर जाकर, साफ पानी भरकर लता।
इसके लिए उसके पास दो पानी के घड़े थे, जिन्हें वह एक डंडे पर बांध देता और उस डंडे को अपने कंधे पर रख लेता। एक बार उन दोनों घड़ों में से एक घड़ा में छोटा सा छेद हो गया और दूसरा घड़ा बिल्कुल सही था। अब इसकी वजह से जो किसान था, वह डेड घड़े ही पानी के अपने घर तक ला पता था।
क्योंकि टूटे हुए घड़े में से घर पहुंचने तक, आधा पानी गिर जाता। अब यही चीज उस किसान के साथ 2 साल से हो रही थी। और जो अच्छा घड़ा था वह टूटे हुए खड़े को देखकर प्राउड फील करता, कि मैं सारा पानी सही सलामत घर तक पहुंचता हूं और मेरे अंदर कोई भी छेद नहीं है।
और वहीं दूसरी तरफ जो टूटा हुआ खड़ा था वह उदास रहता इस बात से कि वह आधा पानी ही घर तक पहुंच पाता है और किस की मेहनत को वेस्ट कर देता है इसी बात को लेकर टूटा हुआ घड़ा उदास रहने लगा था तो एक दिन उसने किस से कहीं दिया, ” तुम रोज सुबह जल्दी उठकर पानी लाते हो और मैं तुम्हारी मेहनत को वेस्ट कर देता हूं! “
मैं अब तुम्हारे किसी काम का नहीं रहा। किसान ने घड़े से पूछा ” क्यों, क्या हुआ? ” घड़े ने कहा ” शायद तुम्हें नहीं पता, पर मेरे अंदर एक छोटा सा छेद है, जिसकी वजह से मेरे अंदर का आधा पानी रास्ते में ही गिर जाता है। “
और मैं आधा पानी ही घर तक पहुंच पाता हूं। मेरी इसी कमी की वजह से तुम्हारी मेहनत वेस्ट हो जाती है। किसान ने घड़े से कहा ” कोई बात नहीं, इसके लिए उदास होने की जरूरत नहीं है। और आज जब हम झरने से पानी भर कर वापस आएंगे, तो तब तुम रास्ते में लगे हुए उन खूबसूरत फूलों को देखना, उन्हें देखने के बाद तुम्हारी सारी उदासी खत्म हो जाएगी। “
वापस आते समय टूटा हुआ घड़ा रास्ते में लगे खूबसूरत फूलों को देख रहा था और उन फूलों को देखकर सच में उसकी उदासी खत्म हो गई थी। लेकिन जब वह घर पहुंचे, तो फिर से उसके अंदर आधा पानी ही बचा हुआ था, यह देखकर वह फिर से दुखी हो गया।
और किसान से माफी मांगने लगा तभी किसान ने उससे कहा ” कि तुमने शायद रास्ते में यह नोटिस नहीं किया, कि सारे फूल तुम्हारे ही साइड में थे और दूसरे साइड में एक भी फूल नहीं था। “
क्योंकि मुझे पहले से पता था कि तुम्हारे अंदर एक छोटा सा छेद है जिसमें से रास्ते में पानी गिरता रहता है और मैं इसका फायदा उठाया मैंने देखा कि तुम्हारे साइड में बहुत सारे अलग-अलग फूलों के बीच रास्ते में पड़े रहते थे और तुम रोज थोड़ा-थोड़ा पानी होने देते रहे और तुम्हारी वजह से उसे रास्ते पर खूबसूरत फूल हो गए।
और वह रास्ता खूबसूरत लगने लगा और आज तुम्हारी वजह से मैं और रास्ते से जाने वाले लोग उन खूबसूरत फूलों का आनंद लेते हैं। और बच्चों उन फूलों को देखकर खुश होते हैं और अपनी दुखों को कुछ फलों के लिए बुला देते हैं।
लोग इन्हीं फूलों को अपने घर पर ले जाकर अपने घर को सजाते हैं अगर तुम टूटे हुए नहीं होते तो तुम्हें क्या लगता है यह सब हो पता? नहीं तो अब कभी भी यह मत सोचना कि तुम यूजलेस हो क्योंकि तुम आज हजारों लोगों की मुस्कान की वजह हो।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है: अगर हम हमारी जिंदगी में देखें, तो हमें पता चलेगा की हम कभी कभी अपने आपको बेकार और useless समझ लेते हैं, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि सभी के अंदर कुछ ना कुछ कमी तो होती ही है। लेकिन अगर हम पॉजिटिव वैसे देख तो यही कमियां हमें सबसे यूनिक (अलग) बनाती है।
और अगर हम उस किसान की तरह दूसरों की खूबियां देखना शुरू कर दे, तो हम अपनी लाइफ में बहुत कुछ सीख सकते हैं। और हमें समझ आएगा कि एक टूटा हुआ गड़ा भी ज्यादा वैल्युएबल हो सकता है एक अच्छी घड़ी से।
2. एक बाप केसा होता है।
एक छोटी बच्ची अपने पिता के साथ जा रही थी। एक पुल के निचे तेज़ी से पानी बह रहा था। यह देख पिता ने कहा “बेटा डरो मत, मेरा हाथ पकड़ लो” तो बच्ची ने कहा, “नहीं!”
पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो ” तब पापा ने मुश्कुराते हुए पूछा कि इसमें क्या अंतर है? “मैं हाथ पकड़ूँ या तुम” तब बच्ची बोली ” अचानक कुछ हो जाए तो मैं शायद आपका हाथ छोड़ दू” लेकिन अगर आप हाथ पकड़ेंगे, तो चाहे कुछ भी हो जाए आप कभी नही हाथ छोड़ेंगे.. ।
3. Ek Aur Kahani – बून्द-बून्द से समंदर।
एक आदमी जो 7 नौकरीयों से reject किए जा चुके थे। वे सोचने लगे अब मेरे पास कुछ नहीं है, मैं बरवाद हो चुका हूँ। अगले दिन वो उदास बैठे कॉफी पी रहे थे और ब्रेड खा रहे थे। तभी अचानक एक चूहा उनकी टेबल पर आया और उनकी ब्रेड खाने लगा।
ये व्यक्ति चुप चाप उस चूहे को देखने लगे। उस चूहे की बदमाशी और उछल कूद देख कर इनके चेहरे पर स्माइल आई और उन्होंने सोचा क्यों ना इस चूहे के किरदार को कार्टून बना कर बच्चों को दिखाया जाए और अमीर बना जाए।
और यहीं से जन्म हुआ मिकी माउस का जो दुनिया मे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदार में से एक है. ये व्यक्ति और कोई नहीं Walt disney थे, Disney कंपनी के मालिक। आज ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है और साल के कई करोड़ रुपय कमाती है।
सीख-जीवन में यदि आपके मन का ना मिले तो उदास मत होइए और कोशिश जारी रखिए क्योंकि भगवान आपको आपकी उम्मीद से ज्यादा देना चाहते है। भगवान जब हमे किसी बड़ी जगह पहुँचाना चाहते है तो वो रास्ता बना देते है औऱ हमारी कठीन से कठीन परीक्षा लेते है। इसलिए हिम्मत रखें अभी आपकी परीक्षा चल रही है अंत में इसका रिजल्ट आपके हक में जरूर आएगा।
4. एक बेहतरीन सबक
आपको एक पत्थर लेना है और उसे से कुत्ते को मरना है, आप देखेंगे की कुत्ता डरकर भाग जाएगा। अब फिर वही पत्थर लीजिए और उसे मधुमक्खी के छत्ते पर दे मारिये, फिर देखिएगा की, आपका क्या हाल करती है मधुमखियां!
पत्थर वही है और आप भी वही है, बस फर्क इतना सा है कि कुत्ता अकेला था और मधुमकियां समूह में, एकजुटता, एकता में ही शक्ति है।
अगर हम एकजुट नहीं हुए, तो ना तो हमारा देश बदलेगा और ना ही हमारा अपना समाज और न हम।
5. रामलाल का व्यापार
एक दूध बेचने वाला जिसका नाम रामलाल था। वह कुछ सालो में बहुत आमिर हो गया, क्यूंकि वह गलत तरीके से दूध का व्यापार करता था। वह दूध बेचने के लिए एक नदी पार करके अपने ग्राहकों को दूध देता था। नदी पार करने के दौरान वह दूध में पानी मिला दिया करता था।
वह यह करके वह खूब आभूषण और पैसा जमा कर चूका था। उसका बेटा बड़ा हो चूका था और उसकी शादी तय हो गयी। ढेर सारे आभूषण लेके नाव पे वापस आ रहा था। आभूषण डूब गया और रामलाल रोने लगा।
तभी अचानक से नदी से आवाज़ आयी “रोना बंद करो, जो डूबा है वह तुम्हारा था ही नहीं, तुमने गलत तरीके से इसको अर्जित किया था और इसलिए वो तुमसे छिन लिया गया।
" कहानी से सिख - सत्यता ही सर्वोच्च निति है। "
6. लालची कबूतर
एक बार की बात किसी जंगल में एक बढा सा पेड़ था । उस पेड़ पर हर दिन बहुत से परिंदे आकर आराम करते थे । एक दिन एक बहेलिये ने पक्षी पकड़ने की इच्छा से वहाँ चावल के दाने फैला दिये। और उसके ऊपर जाल बिछा दिया और स्वयं एक पेड़ के पीछे छिपकर बैठ गया ।
कुछ समय बाद उस पेड़ पर एक कबूतरों का झुण्ड आकर आराम करने लगा । तभी उनकी नजर चावलों के दानो पर पड़ी । दाने देखकर उनकी भूख जाग उठी और वह दाने चुगने के लिए जाने लगे । तब उनके मुखिया ने उन्हे समझाया की उसे इन दानों के पीछे कुछ गड़बड़ लग रही है, इसलिए उन्हे यह दानें नहीं चुगने चाहिए ।
पर कबूतरो ने अपने मुखिया की बात नहीं सुनी और दाने चुगने के लिए चले गए। सारे कबूतर जाल में फँस गए। उन्हे अपने मुखिया की बात न मानने तथा लालच करने की सजा मिल गई। उनके मुखिया ने उन्हे एक दिशा में उड़ने के लिए कहा।
सब कबूतर जाल के साथ एक ही दिशा में उड़े और बेहलिया देखता ही रह गया । सब कबूतर अपने मुखिया के दोस्त चूहे के घर जा पहुँचे । चूहे ने अपने पैने दाँतो से जाल काट कर कबूतरों को मुक्त कर दिया। कबूतरों ने अपने प्राण बचाने वाले नन्हे चूहे को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और सब कबूतर नीले आसमान में फिर उड़ गये ।
इस तरह हमें पता चलता है कि हमें कभी लालच नहीं करना चाहिए, अन्यथा हम भी कबूतरों की तरह सँकट में फँस सकते है। साथ ही हमें यह भी शिक्षा मिलती है कि एकता में ही शक्ति है।
आपको ये 6 Inspiration Story in Hindi, किसी लगी और इन Inspiration Story in Hindi से आपको क्या सिख मिली? कमेंट करके जरूर बताईये!
Hindi Motivational Story for Students (Best Motivation)
3 thoughts on “6 कहानी जो सफल बना देगा – Inspiration Story in Hindi”