एक नाओ वाले की कहानी – Short Moral Story in Hindi

Share This Story!
Short Moral Story in Hindi
Short Moral Story in Hindi images. Image By Author

इस Short Moral Story in Hindi में आपको एक नाओ वाले और एक बुसिनेस्स मेन के बीचमें हुयी बातें बताई गयी है, हुए वो बातें क्या है? चलिए पढ़ते है!

एक बार, एक बोहत बड़ा बिज़नेसमेन, छोटे से गाँव में जाता है। उसका प्लान होता है की उस गाँव में एक फैक्ट्री लगनी है। वो एक ऐसी जगह तक पोहंच जाता है, जहाँ पर उसके सामने नदी होती है, और उसपार गाँव होता है।

अब उसके पास में 2 ऑप्शंस ही होते हैं, एक के वो सड़क के रास्ते से घूम करके उस गाँव में पोंहचे, जिसमें करीब करीब 8 घंटे लगेंगे, क्योँकि कोई डायरेक्ट रास्ता नहीं है, वहां तक पोहचने के लिए।

उस बिज़नेसमेन के पास दूसरा ऑप्शन ये होता है के वो सिर्फ 20 मिनट्स में एक नाओ में बैठ करके उस नदी को पार करके उस गाँव में पोहंच जायेगा।

Story of boat in hindi

 तो वो अपना टाइम बचाने के लिए, उसने उस नाव में बैठने का डिसीजन लिआ। वो नाव बोहत ही चोटी सी थी। जिसमें एक तरफ एक आद्धीं बैटा था, जोकि नाव चला रहा था और दूसरी तरफ ये बिज़नेसमेन बैठा हुआ था।

नाओ में बैठने के थोड़ी ही देर बात उस बिज़नेसमेन ने उस नाओ वाले से पूछा “तुझे पता है, तेरे नाओ में कौन बैठा है?” तो नाओ वाले ने बड़े ही भोले पन से, हाथ जोड़ करके कहा “नहीं साहब, मुझे नहीं पता आप कौन हैं?

तो वो बिज़नेसमेन बोलै “अरे तू अखबार नहीं पड़ता है क्या?” हर दूसरे दिन मेरी फोटो आती है, अखबार में। तो वो नाओ वाला बोलै “अरे साहब मुझे कहाँ पढ़ना लिखना आता है!, में बोहत छोटा सा था जब मेरे पिता जी गुजर गए थे, तो अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए बचपन से ही काम में लग गया, और तभी मेरा स्कूल छूट गया

ये सुन करके उस बिज़नेसमेन ने उसका मजाख उडाते हूए उसको कहा, “तुझे पढ़ना, लिखना तक नहीं आता है, ऐसी जिन्दिगी का क्या फायदा?” ये सुन करके उस नाव वाले को बुरा तो लगा, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा।

तोड़ी देर बाद उस बिज़नेसमेन ने उस नाव वाले से बोला “अभी कुछ दिन बाद ये जो सामने तु जमीन देख रहा है, यहाँ पर मेरी एक पहुत बढ़ी फैक्ट्री होगी, जहाँ पर हमारे ब्रांड की मिनरल्स वाटर की बॉटल्स बनेंगी।”

उस नाओ वाले को बात समझ में नहीं आयी, उसने कहा “क्या बनेगा साहब?” वो बिज़नेसमेन थोड़ा सा इर्रिटेट होके बोलै “हमारे यहाँ पर पानी की बोतले बनेंगी, तेरे गाँव में नहीं बिकेगी, लेकिन शहर में बोहत बिकती है।

अरे कभी तू सेहर गया होगा, तो तूने देखि होगी, पानी की बोतलें रखी होती हैं दुकानों पर। उस नाओ वाले ने काहा “मुझे कैसे पता होगा साहब, में तो कभी गाँव से बहार गया ही नहीं”

उस बिज़नेसमेन ने उसकी बात सुनके, उस पर हँसते हुए बोला तू कभी भी इस गाँव से बहार तक नहीं गया? तुझे पता ही नहीं के सेहर क्या होता! ऐसी ज़िन्दगी का क्या फायदा?

उसकी यह बाद सुन कर, उस नाव वाले को सचमे लगने लगा, कि मेरी जिन्दिगी, शायद किसी काम की नहीं है उसकी इस सोच की वजह से, उसका ध्यान नाओ से हटा। तभी उस नाओ की टक्कर हो गयी, एक बड़े से पत्थर से।

जिसकी वजह से नाओ में पानी भरने लगा, और नाओ डूबने लगी।

स्टोरी इन हिंदी - shrinkigboat

उस जगह पर पानी बोहत ही गहरा था, और किनारा दूर था। नाओ वाले को समझ आगया, अब इस नाओ को बचने का कोई तरीका नहीं है। और वोअपनी जान बचने के लिए नदी में छलांग मरने ही वाला था, तभी उसने उस बिज़नेसमेन से पूछा “साहब आपको तैरना तो आता हैए?

तो बिज़नेसमेन घबरा करके बोला “ऐसा क्यो पूछ रहे हो? मुझे तैरना नहीं आता” उसकी बात सुनके नाओ वाले को हंसी आ गयी। फिर वो बोला “अरे साहब, आपको तैरना तक नहीं आता” ऐसी ज़िन्दगी का क्या फायदा।

ये सुन कर बिज़नेसमेन को अपने गलती का अहसास हुआ, और वो हाथ जोड़के उस नाओ वाले से बोला “तुम जो कहोगे में तुम्हे दूंगा, बस मेरी जान बचा लो” तो उस नाओ वाले ने बोला “अरे साहब घबराओ नहीं, मुझे सिर्फ तैरना नहीं आता है, बल्कि मुझे डूबता हुए लोगों को बचाना भी आता है

आप मुझे कसके पकड़लो, में आपको कुछ नहीं होने दूंगा। और फिर उस नाओ वाले ने न सिर्फ अपनी बल्कि उस बिज़नेसमेन की जान बचायी।

मोरल ऑफ़ स्टोरी – Short Moral Story in Hindi

तो इस कहानी से हम बोहत बड़ी सिख ले सकते हैं,"ज़िन्दगी में कभी  भी, किसी का भी मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए, या उसको अपने से कम नही समझना चाहिए, क्योँकि हमें नहीं पता के हमें कब, कहाँ,कैसे, किसकी जरुरत पड़ जाये।"

एक हाथी – Short Moral Story in Hindi

Short Moral Story in Hindi

एक बार एक आदमी कहीं जा रहा था, रास्ते में एक जगह उसे एक हाथी दिखाई दिया। उसने एक बात नोटिस करी कि यह हाथी एक पतली सी रस्सी से बंधा हुआ था। उसे ये देखकर हेरत हुयी कि कैसे यह कितना बड़ा जानवर, एक कमजोर रस्सी के सहारे बांदा हुआ रह सकता है। 

क्योंकि वहां ना तो कोई जंजीर थी और ना ही कोई पिंजरा था और अगर वह हाथी चाहे तो उस रस्सी को एक झटके में तोड़कर आजाद हो सकता था! लेकिन वो हाथी ऐसा कर नहीं रहा था। आखिर क्या वजह था इस बात का? यह जानने के लिए उसेआदमी ने हाथी के मास्टर को देखा। 

और उनसे पूछा कि ” यह हाथी क्यों इस पतली और कमजोर रस्सी से बंधा हुआ है? ”  और भागने की कोशिश नहीं कर रहा, जबकि वह एक झटके में ऐसा कर सकता है! तो हाथी के मास्टर ने कहा ” जब यह हाथी बहुत छोटा था, तब मैं इस हाथी को, इसी रस्सी के सहारे बाँधा करता था। “

An elephant has a chain tied to its leg with a pole

तब यही रस्सी इसके लिए इतनी मजबूत थी के इसको पकड़े रहती थी और ये रस्सी तोड़कर नहीं भाग पता था। ” इसने उस समय रस्सी को तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन यह हर बार नाकाम रहा। 

कई बार हारने के बाद, इसने रस्सी को तोड़ पाना नामुमकिन समझ लिया और रस्सी पर जोर लगाना भी छोड़ दिया। और ये हाथी धीरे-धीरे बड़ा होता गया और अभी भी उसे लगता है कि इस रस्सी से आजाद होना मेरे बस की बात नहीं है। 

और यही सोचकर इसने रस्सी को तोड़ने की कोशिश भी नहीं की। और आज यह बहुत ताकतवर हाथी है, लेकिन इसने इस रस्सी से हार मान ली है। वह आदमी सुनकर हैरान था यह जानवर किसी भी समय रस्सी को तोड़कर इस कैद से आजाद हो सकता है।

लेकिन उसने यह मान लिया है कि वह ऐसा नहीं कर सकता! इसीलिए वह इस कमजोर रस्सी के सहारे बंधा हुआ है। 


इस हाथी की तरह ही हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो ठान लेते हैं कि वह जिंदगी में यह काम नहीं कर सकते! क्योंकि पिछले बार हमने कोशिश की थी और हम नाकाम रहे थे। अपने आप को एक लिमिटेड सोच में बांध लेते हैं और वह कोशिश करना भी छोड़ देते हैं।  जिससे वह तरक्की के रास्ते में आगे नहीं बढ़ पाते। 

उनकी जिंदगी में कुछ भी नया नहीं होता और उसी जगह रस्सी से बंधे रह जाते हैं। जिंदगी में हार मत मानिए कोशिश करते रहिए, कई बार आपसे भूल होगी! उस फैलियर का भी सामना करना पड़ेगा। 

लेकिन यही भूल चूक इस बात का प्रूफ है कि आप कोशिश कर रहे हैं! आप सच में फेल तब होंगे, जब आप कोशिश करना बंद कर देंगे। 

5/5 - (1 vote)

Love to write stories about morality and motivational.

Leave a Comment