अगर आप Motivational Story For Success In Hindi जानना चाहते हैं और हिंदी स्टोरी से मोटिवेशन लेना चाहते हैं! तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं।
ये रहा Motivational Story For Success In Hindi
एक बार की बात है एक शिकारी था जो पक्षियों का शिकार करता था। एक दिन और शिकारी मार्केट जाता है और अपने लिए मार्केट से एक डॉग खरीदता है, उसे दिन गुजारने के बाद वह शिकारी नदी के पास बतक का शिकार करने जाता है।
और वह अपने साथ उसे डॉग को भी ले जाता है। वह जब घात लगाकर बतक के शिकार के लिए बैठा होता है तभी वह देखता है कि उसका जो डॉग था वह पानी के ऊपर चल रहा था।
अब ये देख कर वह शिकारी बहुत ही हैरान हो जाता है वह सोच में पड़ जाता है कि, यह डॉग पानी के ऊपर कैसे चल पा रहा है?
यह देखकर वह शिकारी हैरान हुआ और साथ ही साथ बहुत खुश भी हो जाता है। उसने सोचा जब मैं इस डॉग को अपने दोस्त को दिखाऊंगा तब वह भी हैरान हो जाएगा। और मैं उसका चेहरे का रिएक्शन देखूंगा।
तो एक दिन उस शिकारी ने अपने दोस्त को भी नदी के पास बत्तख का शिकार करने के लिए बुलाया, उस शिकारी ने अपने डॉग से बहुत सारी बत्तखों का शिकार किया, क्योंकि वह डॉग पानी के ऊपर चल सकता था।
जब उस शिकारी के दोस्त ने इस डॉग को पानी के ऊपर चलते हुए देखा, तब उसने कुछ भी नहीं कहा। और ना ही उसे कोई हैरानी हुई।
वह बिल्कुल ही चुप रहा। शिकारी अपने दोस्त का रिएक्शन देखना चाहता था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। शिकारी बतक का शिकार करने के बाद शिकारी और उसका दोस्त जब घर गए, तो शिकारी ने अपने दोस्त से पूछा ” क्या तुमने मेरे डॉग में कुछ अलग चीज देखी? “
शिकारी के दोस्त ने कहा की ” हाँ! मैंने तुम्हारे डॉग में एक अलग चीज तो देखि है। ” शिकारी ने उससे पूछा कि ” कौन सी चीज देखी? ”
उसके दोस्त ने उसकी तरफ देखकर जवाब दिया और कहा ” कि मैंने देखा कि तुम्हारे डॉग को तैरना नहीं आता है, और वह कभी तैरना सीख भी नहीं सकता है। यह तुम्हारे डॉग में बहुत बड़ी कमी है। “
इस कहानी से मैं बहुत बड़ी सीख मिलती है और वह यह है कि आप इस दुनिया में कुछ भी कर लो, कीतना भी बेहतर कर लो, कितना भी अलग कर लो लेकिन लोग कोई ना कोई कमी तो निकाल ही लेते हैं। इतिहास में बहुत से ऐसे महान लोग गुजरे हैं जिन्होंने बहुत अलग और बहुत बेहतर काम किया है।
लेकिन आज भी कुछ लोग उन्हें गालियां देते हैं और उनमें कमियां निकालते हैं। तो लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान मत दो, क्योंकि आप उनको कितना भी बेहतर खाना पका कर खिला दो, वह अलग से नमक जरूर मांगेंगे और खाने के बाद भी उस खाने में सौ तरह की खामियों और कमी निकलेंगे जरूर।
अगर आपको जिंदगी में आगे बढ़ना है तो यह मत देखो कि लोग क्या कहते हैं। अगर आप सबकी सुनने लगोगे तो फिर आप अपनी कब सुनोगे?
तो अगर आप इस कहानी को और भी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस स्टोरी को दूसरे लोगों तक शेयर करिये।
अगर आपको इस कहानी से कुछ सीखने को मिला हो तो हमें कमेंट में जरूर बताईये। धन्याबाद!