क्या आप Best Motivational Short Story in Hindi के तलाश में हैं? क्या आपको बेस्ट शार्ट हिंदी कहानी की तलाश है? तो आप सही जगह आये हैं। इस स्टोरी को ध्यान से पढ़ें और मोटिवेशन हासिल करें।
ये रहा Best Motivational Short Story in Hindi
एक बार एक वैज्ञानिक ने एक टिड्डे को पकड़ा और उसे अपनी आवाज पर छलांग लगाना सिखाया। वह टिड्डे से कहता की कूदो और वह आवाज सुनकर वह जोर से छलांग लगता।
और वह वैज्ञानिक था तो प्रयोग करना तो बनता ही था, उन्होंने टिड्डे के छलांग पर प्रयोग किया, वैज्ञानिक ने उसकी एक टांग तोड़ दी और फिर बोला “कूदो!” अब टिड्डे की छलांग की दूरी कम हो गई।
वैज्ञानिक ने अब उसकी दूसरी टांग भी तोड़ दी और फिर बोल “कूदो!” फिर क्या होना था, टिड्डे की चलांग और कम हो गई। फिर उसने उसकी तीसरी तंग भी तोड़ दी। फिर छलांग की दूरी और कम हो गई। एक-एक करके बेचारे टिड्डे की सारी टांग तोड़ दी गई।
अब आखरी टांग टूटने पर जब उसे कहा गया “कूदो!” तो वह हल भी नहीं पाया। अब वैज्ञानिक ने अपना निष्कर्ष अपनी डायरी में लिखा, जानते हो उसने क्या लिखा?
" जब टिड्डे की एक टांग तोड़ी गई, तो वह थोड़ा बहरा हो गया, जब उसकी दूसरी टांग तोड़ी गई तब वह और बहरा हो गया, हर टांग टूटने के साथ वह और बहरा और बहरा होता गया, और सारी टांग टूटने के बाद वह पूरा बहरा हो गया। "
जोर-जोर से चिल्लाने का भी उसे पर कोई असर ना हुआ वह तो अपनी जगह से हिला तक नहीं, छलांग लगाना तो दूर की बात थी। इस कहानी को पढ़कर आप सभी को ऐसा ही लग रहा है ना, कि क्या मूर्ख वैज्ञानिक था।
की कितनी सीधी सी बात इसको समझ में ही नहीं आई। आप में से कुछ लोग यह भी सोच रहे होंगे कि यह तो एक छोटे बच्चों को भी पता है की टिड्डे की चलांग उसकी टांग टूटने की वजह से कम होती जा रही थी, ना कि वह बहरा हो गया था।
पर दोस्तों! हम सभी जीवन में कई बार ऐसे ही मुर्ख बन जाते हैं, कई बार जीवन में दो घटनाएं एक साथ ऐसे घटती है कि उनका एक दूसरे से कोई संबंध होता ही नहीं। फिर भी ऐसा लगता है कि गहरा संबंध है।
कभी-कभी दिखाता कुछ और है, हमें समझ कुछ और आता है और वास्तव में होता कुछ और है। इसीलिए अगर आपको पछताना नहीं है, तो अपनी लाइफ में जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले, हमेशा समझ भुज का इस्तेमाल करें। सावधानी बरतें, नतीजा सोच, समझ कर ही निकाले।
दोस्तों यह छोटी-छोटी कहानी और उसकी सिख आपको कैसी लग रही है? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं!
कुछ motivational quotes in hindi
“ हर गरीब परिवार में एक ऐसा सदस्य जरूर होता है जो उसे परिवार को गरीबी से निकाल कर हाई क्लास फैमिली में बदल सकता है। आपकी फैमिली में आप वह इंसान हो सकते हो। “
“ नफरत करना उन मूर्ख लोगों का काम है जिनको लगता है कि वह हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे “
” इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने दुखी हो कितने उदास हो कितने टूट चुके हो इसलिए आपका काम केवल एक ही होना चाहिए कि किसी भी हालत में आप अपना काम मत छोड़ो। “