एक जाल – Motivational Kahani In Hindi Short Story

Share This Story!
Motivational Kahani In Hindi Short Story

Motivational Kahani In Hindi Short Story

दोस्तों बचपन से लेकर अभी तक हमें कुछ ऐसी बातें सिखा दी गई है, बल्कि हमारे दिमाग में बिठा दी गई है, फिट कर दी गई है ,जिसका की कोई मतलब ही नहीं है।और यह बातें हमें हमारी स्कूल में, हमारे घर पर, बल्कि हर जगह सुनाई देती है। 

वह कौन सी बातें है, कौन सी ऐसी बात की मैं बात कर रहा हूं, वह आपको इस कहानी में सब कुछ समझ में आ जाएगा। 

एक बार एक पिंजरे में कुछ बंदरों को डाल दिया जाता है और उस पिंजरे में एक सीढ़ी लगा दी जाती है। उसके ऊपर कुछ केले लटका दिए गए, जैसे ही उस पिंजरे में कुछ बंदरों को डालते हैं, उनमें से एक बंदर सीढ़ी चढ़ के, केले खाने की कोशिश करता है। 

लेकिन जैसे ही वह सीढ़ी पर कदम रखता है तो उन सब बंदरों के आँख में ठंडा पानी डाल दिया जाता है, इसकी वजह से हो फिर नीचे उतर आता है।

फिर उसके बाद एक दूसरा बंदर कोशिश करता है, वह जैसे ही सीढ़ी पर कदम रखता है, तो उन तमाम बंदरों पर ठंडा पानी डाल दिया जाता है, अब वह बंदर भी नीचे आ जाता है। 

सारे बंदरों को अब यह बात समझ में आ जाती है, की सीढ़ी पर चढ़ते ही, हमारे ऊपर ठंडा पानी डाला जाता है। फिर कुछ समय बाद उस पिंजरे में से एक पुराने वाले बंदर को निकालकर, और एक नए वाले बंदर को डाल दिया जाता है। 

hindi motivational kahani - ice cubes

नया वाला बंदर जैसी ही पिंजरे में जाता है तो उस केले देखता हैं, और वह बंदर केले खाने के लिए सीढ़ी पर जैसे ही कदम रखता है, की सारे बंदर मिलकर उसकी पिटाई कर देते हैं। 

बंदर को यह बात समझ में नहीं आती है, कि मेरी पिटाई क्यों हुई? इसके पीछे क्या वजह है” बंदर को कुछ समझ में नहीं आता है!

फिर थोड़ी देर के बाद उस पिंजरे में से एक पुराने वाले बंदर को निकाल दिया जाता है और फिर एक नए वाले बंदर को डाल दिया जाता है। 

और उस बंदर को भी जैसी ही पिंजरे में डालते ही, उसे केले दिखते हैं, और वो जैसे ही उसको खाने के लिए सीढ़ी में चढ़ने की कोशिश करता है, तो सारे बंदर मिलकर उसकी धुलाई कर देते हैं। 

और धुलाई करने वाले बंदरों में से वह बंदर भी शामिल होता है जो पिछली बार पीटा गया था। इसको भी पता ही नहीं था, कि मेरी पिटाई क्यों की गई है! और इस बार उसने भी सारे बंदरों के साथ मिलकर, उस नए वाले बंदर की पिटाई करदी।

तो फिर धीरे-धीरे करके उस पिंजरे में से सारे पुराने वाले बंदरों को निकाल दिया जाता है, और उसमें सारे नए बंदरों को डाल दिया जाता है। 

Motivational Kahani In Hindi

अब उस पिंजरे में सारे नए बंदर थे, और उस पिंजरे पर जो बाल्टी रखी हुई थी ठंडे पानी की वह भी हटा दी जाती है। पर अब जब भी कोई नया बंदर को उस पिंजरे में डाल रहे थे, अब वह नया बंदर, जैसे ही केले खाने के लिए सीडी में अपनी पैर को रखता है, वैसे ही सारे बंदर मिलकर उसे नए बंदर की धुलाई कर देते हैं। 

और उस पिंजरे में किसी को पता ही नहीं था, की हम एक दूसरे को क्यों मार रहे हैं!

और इसी तरह हम इंसान भी, एक दूसरों के सपनों की धुलाई करते आ रहे हैं। जब भी कोई इंसान सपना देखता है कुछ बड़ा करने का, हम उसको कुछ ऐसी बातें बता देते हैं, जिसकी वजह से वह डिमोटिवेट हो जाता है। और हमें भी यह पता नहीं होता है, कि हम उसकी सपनों की धुलाई क्यों कर रही है!

और हम उसको ऐसी बातें क्यों बता रहे हैं! क्योंकि हम लोगों ने अपने बाप दादा से यही सब कुछ सुना है ना, इसीलिए हम उसके साथ भी ऐसी ही बातें कर रहे हैं। और सबसे बड़ा डायलॉग जो होता है ” की समय से पहले और किस्मत से ज्यादा ,आज तक किसी को भी नहीं मिला “

तू चाहे कुछ भी कर, कितने भी बड़े सपने देख, अच्छे-अच्छे को हमने फेल होते हुए देखा है। कुछ इस तरह के डायलॉग हम बोलते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि जो ठंडा पानी की बाल्टी, जो पिंजरे के ऊपर रखी गई थी, वह अब हटा दी गई है। 

पहले का टाइम बहुत अलग था और अभी का टाइम बहुत अलग है। और अगर कोई इंसान बिजनेस का सपना देखा है कोई आईडिया आता है अगर वो उस बिजनेस का लोगों को बताता है।

तो लोग उसे कौन सा डायलॉग मारते हैं ” कि अभी धंधे पानी नहीं है, अभी के टाइम में काम धंधा नहीं है, तो कुछ भी कर तेरा बिजनेस ठप हो जाएगा। कुछ इस तरह की बातें हम सामने वाले बंदे से करते हैं।

लेकिन जिसमें हिम्मत होती है ना, वह सारे बंदरों से निपट कर उस सीढ़ियों के ऊपर चढ़कर, आखिरकार वो केले खा ही लेता है। 

और इसी तरह, जितने भी है डिस्ट्रक्शन है ना और लोगों की बातें हैं, जो लोग आपसे इस तरह की बातें करते हैं उन सबको साइड में करो यार!

और अपने काम पर फोकस करो! और अपने सपनों के सीढ़ी पर चढ़ते रहो! एक दिन आपको कामियाबी जरूर मिलेगी। पहले का टाइम गया, पहले के टाइम को भूल जाओ, अभी अब के टाइम में जियो यार! यह मत सोचना कि यह दुनिया क्या कहेगी, अगर कर गए, तो यह दुनिया तुम्हें देखेगी!

अगर आपको ये Motivational Kahani In Hindi Short Story पसंद आया है, तो अपने दोस्तों तक जरूर पोहनचाओ!

5/5 - (2 votes)

Love to write stories about morality and motivational.

3 thoughts on “एक जाल – Motivational Kahani In Hindi Short Story”

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now